Old Coins Sale: अठन्नी-चवन्नी-1 रूपये के पुराने सिक्के भी बना सकते है आपको लाखो का मालिक, बस करना होगा ये छोटा सा काम। देश में सिक्कों का इतिहास काफी पुराना रहा है। कुछ साल पहले तक तो देश में 10-20 और 25-50 पैसे के सिक्के भी चलन में थे, लेकिन अब इन्हें बंद कर दिया गया है। हालांकि अब इनकी मांग बढ़ती जा रही है। दरअसल, दुनियाभर में सिक्कों को जमा करने के कुछ शौकीन लोग हैं, जो पुराने और बंद हो चुके सिक्कों को खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं।
ये भी पढ़े- iPhone को टक्कर देगा Tecno का यह धाकड़ स्मार्टफोन, Premium फीचर्स के साथ Night Vision कैमरा क्वालिटी, देखे कीमत और फीचर्स
क्या आपने कभी सोचा अठन्नी-चवन्नी-1 रूपये के पुराने सिक्के से लाखो कमा सकते है
दरअसल, दुनियाभर में सिक्कों को जमा करने के कुछ शौकीन लोग हैं, जो पुराने और बंद हो चुके सिक्कों को खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं। हो सकता है कि आपके पास भी कुछ पुराने सिक्के हों, लेकिन आप उन्हें बेकार समझते हैं और वो इसलिए कि आपको लगता है कि अब उन सिक्कों की कोई वैल्यू नहीं है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सिक्के हो सकता है आपको लखपति बना दें। जी हां, चवन्नी-अठन्नी यानी 25-50 पैसे के सिक्के भी आपको लाखों रुपये की कमाई करा सकते हैं। तो इन सिक्कों को बेकार समझने की भूल मत करिए।
अठन्नी-चवन्नी-1 रूपये के पुराने सिक्के भी बना सकते है आपको लाखो का मालिक, बस करना होगा ये छोटा सा काम
रेयर करेंसी की मार्केट में है काफी ज्यादा डिमांड
दरअसल, दुनियाभर में ‘रेयर करेंसी’ यानी दुर्लभ सिक्कों की मांग है। इस ऑनलाइन दुनिया में इनकी बोलियां लगाई जाती हैं। ऐसे में पुराने सिक्कों के भाव चढ़ जाते हैं और जिन लोगों के पास दुर्लभ सिक्के होते हैं, वो उन्हें बेचकर लाखों रुपये कमा लेते हैं।
जानिए अठन्नी-चवन्नी कितने में बिकती है
सिक्कों के कुछ खास शौकीन 25-50 पैसे के पुराने सिक्कों के लिए एक लाख रुपये तक देने को तैयार हैं। इसके अलावा कुछ दुर्लभ सिक्के तो ऐसे भी हैं कि ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उनकी कीमत एक करोड़ रुपये तक रखी गई है। अब सवाल उठता है कि आखिर पुराने सिक्कों को बेचें कहां? तो आइए इसका जवाब बता देते हैं।
ये भी पढ़े- “रामायण” की माँ सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की तरह उनकी बेटियाँ भी दिखती है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, देखे तस्वीरें
अठन्नी-चवन्नी-1 रूपये के पुराने सिक्के भी बना सकते है आपको लाखो का मालिक, बस करना होगा ये छोटा सा काम
ऑनलाइन इसे बेच सकते है
आप अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से पुराने सिक्कों को ऑनलाइन आराम से बेच सकते हैं। वैसे तो इन सिक्कों को बेचने के लिए कई सारी वेबसाइट्स हैं, लेकिन ओएलएक्स (OLX) को ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है।
जानिए क्या करना होगा
यहां सिक्कों को बेचने के लिए सबसे पहले तो आपको इस वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। अपने मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी की मदद से आप अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद आपको उन सिक्कों की दोनों तरफ की साफ-साफ तस्वीरें खींच कर वेबसाइट पर डालनी होगी। बस फिर आपके पास ग्राहकों के कॉल आने लगेंगे। आपको जो भी वास्तविक खरीदार लगे और सिक्कों की अच्छी कीमत दे, उन्हें बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।