आम आदमी की पहली पसंद बनी मारुती की 7 सीटर EECO, 26Kmpl के शानदार माइलेज और कमाल के फीचर्स के साथ कीमत मात्र 5.25 लाख रुपये

Date:

Maruti Suzuki Eeco: आम आदमी की पहली पसंद बनी मारुती की 7 सीटर EECO, 26Km के शानदार माइलेज और कमाल के फीचर्स के साथ कीमत मात्र 5.25 लाख रुपये। Maruti Suzuki Eeco अपने सेग्मेंट में तकरीबन 94 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा किए हुए है. कम दाम, बेहतर फीचर्स और बहुउपयोगी होने के नामे इस वैन को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी ने इसे पहली बार साल 2010 में लॉन्च किया था.

ये भी पढ़े- Bajaj ने लांच की 110cc सेगमेंट में सबसे सस्ती ABS बाइक, जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम और शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत और फीचर्स

Maruti Eeco ने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम किया

देश की सबसे सस्ते 7-सीटर कार के तौर पर मशहूर मारुति सुजुकी इको ने बिक्री के मामले में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने इसका पहला मॉडल 2010 में लांच किया था, और तभी से अब तक 10 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है. 

113284 75a3aa28cae42dff8d0bbb46574971c1

Maruti Suzuki Eeco के इंजन पावर के बारे में

maxresdefault 2023 02 23T113111.373

नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रैश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Maruti Suzuki Eeco के सेफ्टी फीचर्स की हम बात करे तो

मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इसके अलावा इस कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं.

ये भी पढ़े- लो जी आ गयी Mahindra की सबसे सस्ती Thar, 10 लाख से कम कीमत में Luxury लुक और एडवांस फीचर्स, देखे इसकी खासियत

maxresdefault 2023 02 23T112425.973

Maruti Suzuki Eeco में मिलेगा ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट

डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देते हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस कार को 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें सॉलिड व्हाइट मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल मिडनाइट ब्लैक मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया कलर) शामिल है.

Maruti Suzuki Eeco का माइलेज

maxresdefault 2023 02 23T112421.535

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा. पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है. 

Maruti Suzuki Eeco की कीमत

मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी कार Maruti Eeco के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.25  लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related