इस चमत्कारी मुर्गी का पालन कर कमाए महीने के लाखो रूपये, सरकार भी करेगी आर्थिक मदद, साल में देती है 250 अंडे

Date:

Poultry Farm Business Idea: इस चमत्कारी मुर्गी का पालन कर कमाए महीने के लाखो रूपये, सरकार भी करेगी आर्थिक मदद, साल में देती है 250 अंडे .आज किसान भाई खेती के साथ दूसरे कामों से भी जुड़ते जा रहे हैं, उन्हें बढ़िया कमाई हो जाती है. गांव में रहकर किए जाने वाले कामों में मुर्गी पालन भी शामिल है. इन दिनों अंडे-चिकन की बढ़ती मांग ने पोल्ट्री फार्मिंग को मुनाफे का सौदा बना दिया है. जो किसान खेती से सही मुनाफा नहीं ले पाते थे, आज वो अच्छी नस्ल की मुर्गियां पालकर सालोंसाल अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

ये भी पढ़े- Flipkart पर मात्र 550 रुपए में ख़रीदे Redmi का धांसू स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स और कमाल की बैटरी लाइफ के साथ आज ही ख़रीदे

कम खर्च में जल्द शुरू करे मुर्गी पालन

ग्रामीण क्षेत्रों में अंडे और चिकन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. गांवों में बढ़ रहे पोल्ट्री फॉर्म भी इसी का परिणाम है. मुर्गी पालन में ज्यादा अधिक राशि लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. कई लोग मुर्गी पालन के बिजनेस से जुड़ना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें खर्च, कमाई और अच्छी नस्लों की जानकारी नहीं होती. यदि सही गाइडेंस मिल जाए तो कम लागत में बंपर कमाई हो सकती है. कम राशि में आप भी मुर्गी पालन कर सकते हैं. कोई ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है इस बिज़नेस में, कम खर्च में आसानी से शुरू किया जाता है, जानिए मुर्गी पालन शुरू कैसे करे और कितना लगेगा खर्च।

इस चमत्कारी मुर्गी का पालन कर कमाए महीने के लाखो रूपये, सरकार भी करेगी आर्थिक मदद, साल में देती है 250 अंडे

रॉक चिकन की विशेषताएं

साल में 250 अंडे देती है यह मुर्गी

अगर आप अंडे और चिकन दोनों के कारोबार को एक साथ बढ़ावा देना चाहते हैं तो अपने बेड़े में प्लायमाउथ रॉक मुर्गियां को जरूर शामिल करें. प्लायमाउथ रॉक मुर्गियां साल में 250 अंडे तक देती हैं. एक अंडे का औसतन वजन 60 ग्राम तक होता है. बता दें इस मुर्गी का वजन 3 किलोग्राम तक होता है. भारत में कई जगह इसका पालन बड़े पैमाने पर किया जाता है, सरकार भी करती है मुर्गी पालन के लिए सहायता, अगर आप भी करना चाहते है कम समय में ज्यादा कमाई तो आप शुरू कर सकते है मुर्गी पालन।

इस चमत्कारी मुर्गी का पालन कर कमाए महीने के लाखो रूपये, सरकार भी करेगी आर्थिक मदद, साल में देती है 250 अंडे

जानिए इस मुर्गी की नस्ल के बारे में

The Plymouth Rock Chicken All You Need To Know

अमेरिकी नस्ल की इस मुर्गी का भारत में भी बड़े पैमाने पर पालन किया जाता है. व्यापार के लिहाज से इस नस्ल की मुर्गी को भारत में काफी अच्छा रेट किया जाता है. इसके मांस पर भी अच्छा खासा भाव मिल जाता है.अमेरिकी नस्ल की इस मुर्गी का चिकन बिकता है महंगा और साथ में इसके अंडे भी महंगे बिकते है। क्युकी इस मुर्गी में काफी ज्यादा मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है इस कारन इसका चिकन महंगा बिकता है।

इस चमत्कारी मुर्गी का पालन कर कमाए महीने के लाखो रूपये, सरकार भी करेगी आर्थिक मदद, साल में देती है 250 अंडे

जानिए कैसे करे इस मुर्गी की पहचान

रॉक चिकन की पहचान कैसे करें 1024x576 1

भारत में इस मुर्गी को रॉक बर्रेड रॉक नाम से भी जाना जाता है. इसके मुर्गे का मांस भी बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है. यही वजह है कि बाजार में इसके मांस की कीमत अच्छी-खासी बनी रहती है. ऐसे में इस प्लायमाउथ रॉक नस्ल की मुर्गी आपको बेहद कम वक्त में ठीक-ठाक मुनाफा दिला सकती है.

ये भी पढ़े- किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं Virat Kohli की भाभी, खूबसूरती और स्टाइल में अनुष्का शर्मा को देती है टक्कर, देखे तस्वीरें

सरकार भी करती है आर्थिक मदद

मुर्गी पालन के लिए आप विभिन्न बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक से भी पोल्ट्री फार्म के लिए लोन लिया जा सकता है. इसके लिए आपको मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related