कच्ची पक्की सड़क की बेताज बादशाह Hero की ये बाइक सदियों से बनी हुई है लोगो की पहली पसंद, सस्ती कीमत में 80 का माइलेज और झन्नाटेदार फीचर्स

Date:

Hero Moters Bike 2023: कच्ची पक्की सड़क की बेताज बादशाह Hero की ये बाइक सदियों से बनी हुई है लोगो की पहली पसंद, सस्ती कीमत में 80 का माइलेज और झन्नाटेदार फीचर्स दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2023 में 3,56,690 यूनिट्स की बिक्री की है.

यह भी पढ़े:- Creta की बादशाहत को छू मंतर करने आ रही है Citroen की धाकड़ SUV, स्टाइलिश लुक से मचाएंगी तहलका देखें कीमत और रेंज

Hero Bike Sales: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2023 में 3,56,690 यूनिट्स की बिक्री की है. इनमें से 3,49,437 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई जबकि 7,253 यूनिट्स का निर्यात किया गया. पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने 23,052 स्कूटर और 3,33,638 मोटरसाइकिलें बेचीं हैं.

हीरो स्प्लेंडर बाइक स्पेसिफिकेशन

Hero Splendor Bike Specification: इस नई बाइक में कंपनी ने एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का बीएस 6 इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 7000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस बाइक के इंजन को भी अपडेट किया गया है और इसमें आई3एस तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है। इस नई तकनीक से बाइक का माइलेज भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया है।

यह भी पढ़े:- Maruti Ertiga को बेहद कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका मात्र 5 लाख में ले जाये घर 26 के माइलेज के साथ

हीरो स्प्लेंडर बाइक फीचर्स

spelender 16494986053x2 1

Hero Splendor Bike Featurs: इस बाइक में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा है। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई इंटेसिटी वाली एलईडी लैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा बेहतर सेफ्टी के लिए इस बाइक में आपको साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफर जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में कंपनी ने एक बैक एंगल सेंसर लगाया है जिससे बाइक के गिरने पर इंजन बंद हो जाता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी इस बेहतरीन बाइक को 72,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। वहीं आपको इसपर 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

WhatsApp Image 2022 12 14 at 10.22.44 AM 1200x675 1 1068x601 1

होंडा मोटर की बिक्री में आई गिरवाट

Honda Moters Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जनवरी 2023 में 2,96,363 दोपहिया वाहनों (Scooter & Bike) बेचे हैं. बिक्री में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,78,143 यूनिट बेचीं जबकि 18,220 यूनिट का निर्यात किया. पिछले साल इसी अवधि (जनवरी 2022) में कंपी ने 3,54,209 यूनिट बेची थीं.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related