खाली छत पर लगवाएं सोलर प्लांट, घर में फ्री बिजली! उल्‍टे आपको ही मिलेगा पैसा. – Rashifal Today

Date:

Advertisements

Advertisements

Solar Rooftop Yojana : बिजली बिल की दरें बिहार में पहले से ही काफी महंगी हैं और कंपनी इसे और बढ़ाने की तैयारी में है. वक्‍त के साथ बिजली बिल की दर बढ़ते जाना तय है। इसके साथ ही बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है. अगर आप बिजली बिल के झंझट से बचना चाहते हैं, तो बिहार सरकार की इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए.

बिहार सरकार की ये योजना लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागृत करेगी. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर राज्य सरकार 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी का अनुदान देगी बिहार सरकार.

अगर आप भी जीवन भर मुफ्त में बिजली का उपयोग करना चाहते हैं तो आप सिर्फ अब ₹500 जमा करके अपनी छत पर सोलर प्लांट लगवा सकते हैं. राज्य सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उपभोक्ता संख्या डालते ही शुरू होगी प्रक्रिया

Advertisements

Advertisements

बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या डालते ही आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. आवश्यक लोड, तस्वीर, पहचान पत्र वबिजली बिल अपलोड कर 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करते ही उनका आवेदन प्रोसेस में आ जायेगा. आगे की प्रक्रिया के लिए उनको बिजली कंपनी में सूचीबद्ध वेंडरों में से किसी एक का चयन करना होगा. फिर एजेंसी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी जायेगी. पूरी प्रक्रिया को वेबसाइट पर ट्रैक किया जा सकेगा.

एक से दस किलोवाट तक का लगवा सकेंगे सोलर प्लांट

कोई भी व्यक्ति अपने निजी परिसर में एक से दस किलोवाट, जबकि हाउसिंग सोसाइटीज में 500 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पावर प्लांट लगवा सकेंगे. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी सरकारी अनुदान मिलेगा. चयनित वेंडर के द्वारा पांच वर्षों तक लगाये गये रूफटॉप का रखरखाव किया जायेगा. वैसे सोलर पैनल सामान्यत: 25 वर्षों तक कार्य करता है.

दो किस्तों में राशि का भुगतान करना होगा उपभोक्ता को

चयनित होने पर उपभोक्ता को अपने हिस्से की राशि दो किस्तों में सीधे वेंडर के खाते में भुगतान करनी होगी. पहली किस्त की 80 फीसदी राशि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही एडवांस भुगतान होगा. दूसरी किस्त की 20 फीसदी राशि उपभोक्ता के परिसर में आवश्यक सामग्री डिलिवरी करने के बाद भुगतान की जायेगी. सरकार इसमें सब्सिडी भी दे रही है.

निजी परिसर के लिए मिलने वाला अनुदान

1 किलोवाट 46923 रुपये 65%
1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 65%
2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 65%
3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
हाउसिंग सोसाइटी के लिए मिलने वाला अनुदान :
1 किलोवाट 46923 रुपये 45%
1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
10 से 100 किलोवाट 38236 रुपये 45%
100 से 500 किलोवाट 35886 रुपये 45%

Advertisements

Advertisements

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन

अधिसूचना डाउनलोड करें

एसएससी आधिकारिक वेबसाइट

 

हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें :

 

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related