धीरेन्द्र शास्त्री ने जया किशोरी से शादी की चर्चाओं पर दिया बयान, कहाँ गुरुजी और माता-पिता के निर्णय से इस दिन करेंगे शादी

Date:

धीरेन्द्र शास्त्री ने जया किशोरी से शादी की चर्चाओं पर दिया बयान, कहाँ गुरुजी और माता-पिता के निर्णय से इस दिन करेंगे शादी बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर एवं मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री और विख्‍यात मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी काफी चर्चाओं में हैं. इन दोनों युवा कथावाचकों की शादी को लेकर भी अफवाहें उड़ चुकी हैं. हालांकि, धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इसे सिरे से खारिज कर चुके हैं. वहीं, जया किशोरी से भी उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जा चुके हैं. कई मौकों पर जया किशोरी विवाह से जुड़े सवालों का जवाब दे चुकी हैं. क्‍या आपको पता है कि इन दोनों युवा कथावाचकों और मोटिवेशनल स्‍पीकर्स के बीच कई समानताएं हैं.

यह भी पढ़े :- मुस्लिम धर्म की माना से इस तरह शुरू हुई थीं सुनील सेट्टी की प्रेमकहानी, शादी के एक साल बाद ही हुआ था बेटी अथिया…

धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया क्यों करेंगे शादी

शादी को लेकर सवाल पूछे जाने पर शास्त्री ने शादी करने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि उनको टार्गेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो साधू हैं और एक साधू को टार्गेट करने के दो ही तरीके होते हैं। पहला रुपया और दूसरा स्त्री। उन्होंने कहा मैं उनके टार्गेट करने से पहले ही शादी कर लूंगा। उनकी सारी कोशिश बेकार कर दूंगा। रुपयों के बारे में उन्होंने कहा कि वो चंदा नहीं लेते हैं।

धीरेन्द्र शास्त्री ने जया किशोरी से शादी की चर्चाओं पर दिया बयान, कहाँ गुरुजी और माता-पिता के निर्णय से इस दिन करेंगे शादी

जया किशोरी और धीरेंद्र शास्‍त्री की शादी की चर्चाये सुर्खियों में

जया किशोरी और धीरेंद्र शास्‍त्री शोहरत की बुलंदियों पर हैं. दोनों युवा कथावाचक आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन, क्‍या आपको यह पता है कि जया किशोरी और धीरेंद्र शास्‍त्री अभी तक अविवाहित हैं. इन दोनों को कई बार शादी से जुड़े सवालों का जवाब देना पड़ा है.

यह भी पढ़े :- ऋषभ पंत की बहन की फैन फोल्लोविंग जान आप भी हो जाओंगे हैरान, खूबसूरत अदाओं से देती हैं बॉलीवुड हसीनाओं को मात

pic

पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री और जया किशोरी में हैं कई समानताये

पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री का जन्‍म 4 जुलाई 1996 को मध्‍य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था. वहीं, जया किशोरी का जन्‍म 13 जुलाई 1995 में हुआ था. यह अजब संयोग है कि धीरेंद्र शास्‍त्री और जया किशोरी का जन्‍म महीना जुलाई ही है. हालांकि, दोनों की उम्र में 1 साल का अंतर है, लेकिन जन्‍म महीना को लेकर दिलचस्‍प समानता है. 

धीरेन्द्र शास्त्री ने जया किशोरी से शादी की चर्चाओं पर दिया बयान, कहाँ गुरुजी और माता-पिता के निर्णय से इस दिन करेंगे शादी

1652622428 213 Jaya Kishori उम्र पति परिवार Caste Biography Hindi

धीरेन्द्र शास्त्री ने जया किशोरी से शादी की चर्चाओं पर दिया बयान

इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने पूछा कि एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और कथा वाचक हैं जया किशोरी कई बार आपका नाम उनसे जुड़ता है, क्या आपकी शादी उनसे होगी? इस बात का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, किसी के साथ नाम ना जोड़ो, हमारे गुरुगुजी और माता-पिता निर्णय करेंगे कि शादी कहां करनी है और कब करनी हैं।

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related