भारतीय बाजार में Citroen जल्द लॉन्च करेंगा अपना तुरुप का इक्का, लॉन्च होते ही उड़ जायेंगे Maruti और Kia के तोते

Date:

Citroen 7 Seater Car: भारतीय बाजार में Citroen जल्द लॉन्च करेंगा अपना तुरुप का इक्का, लॉन्च होते ही उड़ जायेंगे Maruti और Kia के तोते सबसे सस्ती 7 सीटर कारों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम Renault Triber का आता है. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से 8.63 लाख रुपये तक जाती है. जल्द ही मार्केट में एक और कार एंट्री मारने जा रही है.

यह भी पढ़े:- Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है! Tata Blackbird, शानदार फीचर्स के मिलेंगा तगड़ा माइलेज

Citroen 7 Seater MPV Car: भारत में एसयूवी और 7 सीटर कारों की डिमांड जबर्दस्त है. इनकी बिक्री सस्ती हैचबैक कारों से भी आगे निकलती जा रही है. फिलहाल सबसे सस्ती 7 सीटर कारों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम Renault Triber का आता है. उसके बाद मारुती ईको का नाम आता है Renault Triber की कीमत करीब 6 लाख रुपये से 8.63 लाख रुपये तक जाती है. वही इसके अलावा Citroen जल्द ही मार्केट में एक और कार एंट्री मारने जा रही है. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen जल्द ही C3 हैचबैक पर आधारित दो नए मॉडलों के साथ भारतीय बाजार में धमाल करने जा रही है.

सिट्रोएन C3 दो नई कारे जल्द देंगी भारत में दस्तक

दरअसल, कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार Citroen C3 है. इसपर आधारित दो कारें भारत में आ रही हैं. इनमें से एक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (eC3) है और दूसरी 7 सीटर SUV होगी. Citroen eC3 आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाली है, नई Citroen 7 Seater Car एसयूवी को 2023 की दूसरी छमाही में लाया जा सकता है.

यह भी पढ़े:- मिडिल क्लास की पसंदीदा कार WagonR का नया वेरिएंट जल्द होंगा लॉन्च, 7 सीटर वेरिएंट से उड़ाएंगी Kia Carens की नींद

सिट्रोएन 7 सीटर MPV की जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citroen 7 Seater Car SUV को Renault Triber के मुकाबले पर लाया जाएगा. मारुति स्विफ्ट भी लगभग इसी प्राइस रेंज में आती है. इसके प्रोडक्शन-रेडी मॉडल का नाम Citroen C3 Aircross हो सकता है. सिट्रोएन सी3 से अलग बनाने के लिए इसके डिजाइन में फ्रंट ग्रिल, बंपर और फॉग लैंप असेंबली समेत कुछ बदलाव किए जाएंगे.

Citroen C5 Aircross 2022 present interior view

सिट्रोएन 7 सीटर MPV इंजन और फीचर्स

पावर के लिए नई SUV में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का मिल सकता है. यही इंजन C3 हैचबैक में भी दिया जाता है. Citroen की 7-सीटर एसयूवी एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, रूफ रेल्स आदि की पेशकश करेगी.

Citroen C5 Aircross 2022 SUV ia03
Citroen C5 Aircross

सिट्रोएन 7 सीटर MPV की होंगी इन कारो से भिड़ंत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citroen 7 Seater Car SUV को Renault Triber के मुकाबले पर लाया जाएगा वही इसके अलावा यह कार भारत में Kia Carens,Maruti Ertiga,Tata Safari और Toyota Innova जैसी बड़ी कारों को टक्कर दे सकती है Citroen कंपनी की यह 7 सीटर MPV उनके लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है।

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related