“रामायण” की माँ सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की तरह उनकी बेटियाँ भी दिखती है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, देखे तस्वीरें

Date:

“रामायण” की माँ सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की तरह उनकी बेटियाँ भी दिखती है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, देखे तस्वीरें। रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने लोगों की जिंदगी को इतना प्रभावित किया था कि लोग सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया को असल में मां सीता समझने लगे थे. इतना ही नहीं, बूढ़े आदमी और औरत पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते थे. मां सीता के किरदार ने दीपिका चिखलिया को सबकुछ दिया. इस रोल ने उन्हें दौलत, शोहरत दी और जिंदगी के प्यार हेमंत टोपीवाला से मिलवाया. वे आज 2 बेटियों की मां हैं जो उनकी तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. आइए, जानते हैं कि दीपिका चिखलिया के पति और उनकी बेटियां क्या करती हैं?

ये भी पढ़े- Toyota ने लांच किया Hyryder का CNG मॉडल, Dashing लुक के साथ जबरदस्त 27 का माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स

रामायाण’ में मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया के बारे में जानिए

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को दर्शक रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायाण’ में मां सीता का किरदार निभाने की वजह से याद करते हैं. कई फैंस तो उन्हें देवी तुल्य मानते हैं, इसलिए लोग उनसे आदर्श व्यवहार की उम्मीद करते हैं. लोग उनके काम के बारे में तो खूब जानते हैं, पर क्या उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी उनता जानते हैं?

mIMAGE

57 साल की उम्र में भी दिखती है काफी खूबसूरत

दीपिका दो बेटियों की मां है, जिनके साथ वे अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं. वे 57 साल की उम्र में भी काफी खूबसूरत लगती हैं, लेकिन क्या आप उनके पति के बारे में जानते हैं? दो बेटियों की माँ है दीपिका चिखलिया और उनके समान उनकी बेटियां भी है काफी ज्यादा खूबसूरत, आइये देखते है उनकी खूबसूरत बेटियों की कुछ तस्वीरें।

जानिए कौन है दीपिका चिखलिया के पति?

Dipika Chikhlia4

दीपिका पति के साथ अक्सर प्यार भरी तस्वीरें शेयर करती हैं. खबरों की मानें, तो एक्ट्रेस ने 23 नवंबर 1991 में हेमंत टोपीवाला से शादी की थी. दीपिका जहां एक्टिंग के पेशे से जुड़ी रही हैं, वहीं उनके पति एक व्यापारी हैं और कॉस्मेटिक्स से जुड़ा बिजनेस संभालते हैं. उनकी कंपनी का नाम है- ‘श्रृंगार बिंदी’ और ‘टिप्स एंड डोज कॉस्मेटिक्स.’ अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती है दीपिका, साथ ही दोनों एक दूसरे एक साथ में फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते है,आज भी काफी ज्यादा खूबसूरत दिखती है दीपिका।

सोशल मीडिया पर रहती है काफी ज्यादा एक्टिव

sitaa

दीपिका और हेमंत की दोस्ती को प्यार में बदलने में समय नहीं लगा. शादी के करीब 32 साल बाद भी उनके बीच गहरी मोहब्बत है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर करके अपनी लव लाइफ के बारे में बताया था. वे एक शूटिंग के दौरान पति हेमंत से मिली थीं. एक्ट्रेस ने एक विज्ञापन में श्रृंगार ब्रांड का काजल इस्तेमाल किया था. फिर वे अपनी-अपनी जिंदगी में इतना रम गए कि सालों तक उनकी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन जब हुई तो उनके बीच दोस्ती गहराने लगी. गहरी दोस्ती उनकी धीरे धीरे प्यार में बदल गयी और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। अब उनकी दो बेटियाँ है और वो भी काफी ज्यादा बड़ी हो गयी।

ये भी पढ़े- ‘छतरीवाली’ गर्ल ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, जलवे देख फैंस के उड़े होश, देखे वायरल तस्वीरें

कप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें 1991 में दी थी लोकसभा चुनाव की टिकट

दीपिका की बेटियां जूही और निधि भी मां की तरह हसीन हैं, पर उन्होंने एक्टिंग को नहीं चुना. निधि एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. दीपिका ने 14 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था और 18 साल की उम्र में ‘रामायण’ में मां सीता का रोल निभाया था. तब उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें 1991 में वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया था. वे आसानी से जीत गई थीं और उसी दौरान उन्होंने हेमंत टोपीवाला से शादी भी की थी.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related