सपना चौधरी का ऊप्स मोमेंट वाला वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, नाचते नाचते ही गिर पड़ी सपना और फिर दिख गया…

Date:

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का ऊप्स मोमेंट वाला वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, नाचते नाचते ही गिर पड़ी सपना और फिर दिख गया… सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो तो आए दिन ही वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सपना का एक पुरान वीडियो काफी तेजी से वायरल(Viral Dance Video) हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर कातिलाना डांस करती नजर आ रही है। तभी वो स्टेज से गिरती-गिरती बचती है और

यह भी पढ़े:- पंकज त्रिपाठी की एकलौती बेटी का कर्वी फिगर देख नहीं रहेंगा दिल पे काबू, तस्वीर देख मन हो जायेंगा बावला

Oops moment Of Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सफर तय करने वालीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भले ही अब पहले से काफी कम स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं। लेकिन उनके फैंस आज भी उनके हर परफॉर्मेंस के दीवाने हैं, आए दिन उनके पुराने स्टेज शो के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

नाचते-नाचते सपना चौधरी हुआ कांड

अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर नाचते-नाचते सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ कुछ ऐसा होता है। जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। यूं तो सोशल मीडिया पर सपना के लटकों-झटकों वाला वीडियो वायरल होता है, लेकिन आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसमें वो डांस का जोश दिखाते-दिखाते होश ही खो बैठती हैं। देखें वायरल वीडियो…

सपना चौधरी का ऊप्स मोमेंट वाला वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, नाचते नाचते ही गिर पड़ी सपना और फिर दिख गया…

डांस करते समय सपना का बिगड़ा बैलेंस

इस वीडियो में देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने ही अंदाज में बिंदास डांस करती नजर आ रही हैं। डांस करते हुए उन्होंने कमाल के डांस मूव्स तो दिखाए ही हैं। इसके साथ ऐसा जज्बा दिखाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। इस वीडियो डांस करते हुए में सपना का बैलेंस बिगड़ता है और वह गिर जाती हैं। इसके बाद जो हुआ उसे देख आप भी सपना के कायल हो जाएंगे।

यह भी पढ़े:- बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बहु है हुस्न ए मल्लिका, सोनाक्षी से खूबसूरती में 10 कदम आगे तस्वीर देख दिल पर काबू…

स्टेज पर डांस के दौरान गिरती-गिरती बची देसी गर्ल सपना चौधरी

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि बीच डांस में सपना कैसे गिरती हैं और जैसे ही ऑडिएंस उनकी फिक्र जताती है। उसी पल सपना तुरंत उसी फुर्ती से अपने डांस को जारी रखती हैं। इस बात पर उनके दर्शक तालियों के साथ उनकी हौसला-अफ्जाई करते हैं।

सपना चौधरी का ऊप्स मोमेंट वाला वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, नाचते नाचते ही गिर पड़ी सपना और फिर दिख गया…

सपना चौधरी के टॉप पफॉर्मेन्स

बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हरियाणवी गीतों को पूरे देश में पहचान दिलाई है। आज सालों बाद भी उनके कई हिट गाने लोगों की जुबान पर बने हुए हैं। उन्होंने तेजी आंख्यां का यो काजल, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू जैसे सुपरहिट डांस नंबर दिए हैं। इसके बाद वह ‘बिग बॉस’ का हिस्सा भी बनीं और फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में कदम भी रखा।

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related