108MP का कैमरा और 20GB की RAM के साथ Realme 10 Pro ने बनाया हसीनाओं को दीवाना, लुक और फीचर्स देख आप भी हो जाओंगे लट्टू

Date:

Realme 5G Smartphone: 108MP का कैमरा और 20GB की RAM के साथ Realme 10Pro ने बनाया हसीनाओं को दीवाना, लुक और फीचर्स देख आप भी हो जाओंगे लट्टू इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह डिवाइस Android 13 पर आधारित Realme UI 4 के साथ मार्केट में आया है। कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रियर पैनल पर दिए गए क्वॉड कैमरा सेटअप में 108MP का मेन कैमरा लेंस मिलता है।

यह भी पढ़े:- 17 फरवरी को Samsung करेंगा बड़ा धमाका, 3 वैरिएंट में जल्द शुरू होएंगी S23 Series की बिक्री इतनी कीमत में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Realme 10 Pro Plus 5G: अगर आप पुराने फोन को बदलना चाहते हैं, तो चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. शानदार 5G फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं, क्योंकि ये दोनों हैंडसेट 5जी हैं. ये दोनों फोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीन यूजर्स को बेहतर एक्सीरिएंस देंगे. इनमें प्रोलाइट के साथ 108MP का रियर कैमरा मिल रहा है. अगर आप लेटेस्ट फोन खरीदना चाहतें तो, जान लें कि ये दोनों फोन बहुत जल्द Flipkart पर उपलब्ध हो जाएंगे.

Realme 10 Pro Plus Specifications

रियलमी 10 प्रो प्लस 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। Realme 10 Pro+ डिस्प्ले में 1.07बिलियन कलर सपोर्ट, 100% कलर गामुट डीसीआई-पी3, 800निट्स ब्राइटनेस और 5000000:1 कॉट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

113899 realme 10 pro plus realme 10 pro india launch

यह भी पढ़े:- रंग बदलने वाला Vivo Y100 नया स्मार्टफोन, 64MP का कैमरा और 120Hz डिस्प्ले मिलेंगे शानदार फीचर्स जानिए क्या होंगी कीमत

  • कीमत: रियलमी 10 प्रो प्लस (6GB+128GB) की शुरूआती कीमत 24,999 रुपए है. इसके बाकी वेरिएंट का प्राइस अलग-अलग है.
  • डिस्प्ले: ये फोन 6.7 इंच की फुल HD डिस्प्ले और 2412×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है.
  • स्टोरेज: रियलमी 10 प्रो प्लस में 6GB और 8GB डायनामिक रैम के अलावा 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है.
  • रियर कैमरा: ये फोन आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिल रहा है. इसमें 108MP मेन कैमरा के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है.
  • फ्रंट कैमरा: वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
  • प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G चिपसेट से लैस है.
  • बैटरी: ये फोन आपको 5,000mAh बैटरी की पावर के साथ मिल रहा है.
Realme 10 Pro plus launched Display

Realme 10 Pro Plus Price

रियलमी 10 प्रो प्लस ने तीन वेरिएंट्स में इंडियन मार्केट में एंट्री ली है। बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोेरेज तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। रियलमी 10 प्रो प्लस (6GB+128GB) की शुरूआती कीमत 24,999 रुपए है. इसके बाकी वेरिएंट का प्राइस अलग-अलग है.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related