7 फुट के पहलवान द ग्रेट खली की पत्नी लगती है हूर की परी, खूबसूरती में देती है WWE की महिलाओ को मात, देखे तस्वीरें

Date:

7 फुट के पहलवान द ग्रेट खली की पत्नी लगती है हूर की परी, खूबसूरती में देती है WWE की महिलाओ को मात, देखे तस्वीरें। द ग्रेट खली को कौन नहीं जानता है। उन्होंने अपने पहलवानी से दुनिया भर में खुद की एक बेहतरीन छवि बना रखी है। 7 फुट के पहलवान अपने कद काठी के वजह से भी काफी मशहूर है।

ये भी पढ़े- बाबा आदम के ज़माने का कमल के फूल वाला 20 पैसे का सिक्का है बेहद कीमती, घर बैठे कर देगा आपको मालामाल, जानिए कैसे?

अपनी ज़िन्दगी में साधारण जीवन व्यतीत करते है खली

hqdefault 2 1

अपनी पहलवानी से उन्होंने जितना लोगों को दीवाना बनाया है। उनकी निजी जिंदगी उतनी ही खूबसूरत है। वह काफी सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं। उन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया है। ऐसे में आज हम आपको उनके निजी जिंदगी के कुछ खूबसूरत पहलू के बारे में बताने वाले हैं। जिसे शायद ही कोई जानता होगा।

जानिए कौन है द ग्रेट खली की खूबसूरत पत्नी

maxresdefault 2023 02 23T105113.647

आपको बता दें कि 7 फुट के खली अपनी बीवी हरविंदर कौर से बहुत प्यार करते हैं। खली की बीवी जालंधर के नूर महल की रहने वाली है। खली ने हरविंदर कौर से 2002 में शादी की थी। सूत्रों की माने तो हरविंदर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। उनकी पत्नी की हाइट उनसे काफी ज्यादा छोटी है परन्तु प्यार उससे भी ज्यादा करते है। इसके बावजूद इन दोनों के बीच का रिश्ता बेहद खास और खूबसूरत है। यू तो खाली और हरविंदर दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी। इसके बावजूद वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। दोनों के बीच एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है।

जानिए द ग्रेट खली के बारे में

the great khali no bread for two times today the wealth of crores illuminating 1

आपको बता दें कि द ग्रेट खली ने शादी के सालों बाद पहलवानी करने का इरादा बनाया था जो कि उनके काम मैं अभी देखकर उनका यह फैसला आज काफी सही साबित हुआ है शादी के 12 साल बाद खली की बेटी का जन्म हुआ था आपको बता दें कि खली और हरविंदर की बेटी का नाम रंखू हैं। खली अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं उनकी बेटी अपनों साल की हो चुकी है और सूत्रों की माने तो खली और हरविंदर की ख्वाहिश सेकंड की बेटी बड़ी होकर पहलवान बने।

ये भी पढ़े- Bajaj ने लांच की 110cc सेगमेंट में सबसे सस्ती ABS बाइक, जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम और शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत और फीचर्स

अपनी निजी ज़िन्दगी में काफी रोमांटिक है खली

643a753ab267682e89de9f773c7853d494d69

खली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। वह अपनी बीवी से बहुत प्यार है। वह अक्सर उन्हें छोटी-छोटी सरप्राइजेज से खुश करते हैं। वो अपने निजी जिंदगी में बहुत ही रोमांटिक है। वह अपनी वाइफ के लिए सरप्राइस प्लान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हालांकि अपने फैमिली के साथ किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाने से कतराते हैं। उन्होंने आज तक अपनी पत्नी के साथ कोई फिल्म नहीं देखी है। इसकी वजह है कि वह बाहर जाते हैं। तो फैंस उनके पास आकर फोटो लेने लगते हैं। इस वजह से उनकी फैमिली को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि वह पब्लिक जाने से बचते हैं।

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related