Bajaj ने लांच की 110cc सेगमेंट में सबसे सस्ती ABS बाइक, जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम और शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत और फीचर्स

Date:

Bajaj Platina 110ABS: Bajaj ने लांच की 110cc सेगमेंट में सबसे सस्ती ABS बाइक, जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम और शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत और फीचर्स। देश के प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल बजाज की ओर से 110 सीसी के सेगमेंट में प्लेटिना को नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इस खबर में हम बाइक के अन्य फीचर्स की जानकारी के साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़े- बन्दूक की गोली की रफ़्तार से भागेगी TVS की ये स्पोर्ट बाइक, Sporty लुक और तगड़े इंजन के साथ 160km की टॉप स्पीड, देखे…

पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई Bajaj Platina 110ABS

बजाज की प्लेटिना पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बाइक बन गई है। कंपनी की ओर से इस बाइक में एबीएस जैसा सेफ्टी फीचर जोड़ दिया है। इस फीचर के मिलने के बाद यह 100 और 110 सीसी के सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक होगी जो एबीएस ऑफर करेगी।

maxresdefault 99

Bajaj Platina 110ABS में मिलेंगे जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम

एंटी ब्रेक सिस्टम के कारण यह फायदा होगा कि जब भी अचानक ब्रेक लगाए जाएंगे तो बाइक पूरी तरह से कंट्रोल में रहेगी जिससे हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाएगा। इसके साथ ही बाइक को पूरी तरह से रोकने में भी पहले के मुकाबले कम समय लगेगा। स्पीड में आसानी से गाड़ी को कण्ट्रोल करने के लिए इसमें दिए गए शानदार ब्रेकिंग सिस्टम।

Bajaj Platina 110ABS के शानदार फीचर्स

maxresdefault 98 1

नई प्लेटिना 110 ABS  में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क देखने को मिलता है. बाइक के पिछले हिस्से यानी रियर पार्ट में दो स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्वर लगा है. इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. बाइक के अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक लगा है और पिछला हिस्सा ड्रम ब्रेक से लैस है. फीचर के लिहाज से देखा जाए तो बजाज के लेटेस्ट बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. जिसमें सभी जरूरी सूचनाए नजर आएगी.

Bajaj Platina 110ABS के इंजन के बारे में

maxresdefault 100

नई बजाज प्लेटिना 110 ABS में सिंगल सिलेंडर वाला 115.45cc इंजन दिया गया है. ये एयर कुल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 8.4 bhp का पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बजाज के लेटेस्ट बाइक में लगा इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

ये भी पढ़े- Innova की लंका ढायेगी Maruti की सस्ती 7 सीट वाली Fortuner, 10 लाख से कम कीमत में कई एडवांस फीचर्स और 19kmpl का शानदार…

Bajaj Platina 110ABS का लुक और डिज़ाइन

maxresdefault 2023 02 21T200737.118

प्लेटिना 110 एबीएस में कंपनी ने पीछे की ओर ड्यूल स्प्रिंग शॉक अर्ब्जाबर दिए हैं जबकि आगे की ओर टैलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क बाइक में दिए गए हैं। एबीएस के साथ आगे के पहिए में डिस्क और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Bajaj Platina 110ABS की कीमत

बाइक की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 72224 रुपये है। वहीं इसके मौजूदा वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 68544 रुपये है।

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related