Creta का पत्ता साफ़ करने आएगी Tata की न्यू Blackbird, luxury फीचर्स के साथ धांसू इंजन, मॉडर्न लुक से Auto Sector में मचाएंगी हड़कम

Date:

Upcoming Tata Blackbird SUV: Creta का पत्ता साफ़ करने आएगी Tata की न्यू Blackbird, luxury फीचर्स के साथ धांसू इंजन, मॉडर्न लुक से Auto Sector में मचाएंगी हड़कम। टाटा की आने वाली नई एसयूवी मौजूदा नेक्सन पर ही आधारित होगी, लेकिन इसकी लंबाई नेक्सन से अधिक करीब 4.3 मीटर होगी. कंपनी इस नई गाड़ी का नाम Blackbird रख सकती है.

ये भी पढ़े- Malaika अपने आप को फिट रखने के लिए करती है Danda Yoga, जानिए क्या होता है Danda Yoga और इसके फायदे? देखे वीडियो

जल्द मार्केट में कदम रखेगी Tata की नई SUV

देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कारों की बहुत बिक्री होती है. इस सेगमेंट हुंडई क्रेटा का दबदबा काफी लंबे समय से बरकरार है. इसी सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार किआ सेल्टोस है. बाकी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अन्य कोई दमदार विकल्प नहीं है. लेकिन जल्द ही टाटा मोटर्स भी इसमें कदम रखने वाली है. अभी टाटा के पास सब 4 मीटर और 4.6 मीटर में क्रमशः नेक्सन और हैरियर मौजूद हैं. लेकिन आने वाली नई एसयूवी इन दोनों के बीच की होगी. यानि, क्रेटा और सेल्टोस को जल्द ही टाटा की कार से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.  

maxresdefault 2023 02 04T200049.632

जानिए क्या होगा इस SUV का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाली नई एसयूवी मौजूदा नेक्सन पर ही आधारित होगी, लेकिन इसकी लंबाई नेक्सन से अधिक करीब 4.3 मीटर होगी. कंपनी इस नई गाड़ी का नाम Blackbird रख सकती है. लेकिन यह नाम अभी फाइनल नहीं है और इसमें परिवर्तन संभव है. इस गाडी का काम अभी चल रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितनी जरुरी जानकारी मिली है हम आपके बताते है।

maxresdefault 2023 02 04T200053.078

जानिए Tata New Blackbird की खास बात

अपकमिंग ब्लैकबर्ड एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Nexon के एक्स1 प्लेटफॉर्म पर बनाई जा सकती है. लेकिन इसका साइज बड़ा होगा और इस कारण इसमें ज्यादा बड़ी जगह और अधिक बूटस्पेस देखने को मिलेगा. इसका डिजाइन नया हो सकता है और इसका फ्रंट और बैक लुक अलग डिजाइन में मिलने की संभावना है.इसकी खासियत अभी पूरी आयी नहीं है जिसकी वजह से अभी बता पाना मुश्किल है परन्तु Creta से अच्छी होने के चान्सेस है।

Tata New Blackbird का इंजन

maxresdefault 2023 02 04T200116.087

इस कार में एक नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो कि नेक्सन में मिलने वाले 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से ज्यादा बड़ा और पावरफुल होगा. यह इंजन 160 hp की पॉवर प्रोड्यूस करेगा. साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपये होने की संभावना है. creta से कम कीमत में होंगे उससे भी जयादा फीचर्स। और साथ में मिलेगा धांसू इंजन।

ये भी पढ़े- Ration Card धारको के लिए बड़ी खबर, अब इन लोगो को मिलेगा फ्री राशन, जानिए कितना मिलेगा राशन

maxresdefault 2023 02 04T200042.566

Hyundai Creta को देगी तगड़ी टक्कर

अपकमिंग ब्लैकबर्ड की भारतीय बाजार में Hyundai Creta से टक्कर होगी. यह कार तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. जिसमें 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन और 1.4-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल शामिल हैं, जो क्रमशः 113bhp और 143.8Nm, 113bhp और  250 Nm और 138 बीएचपी का आउटपुट जेनरेट करते हैं. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related