Hyundai की Grand i10 का सस्ता हैचबैक वर्जन हुआ लांच, माइलेज और लुक में देगी Swift और WagonR को टक्कर, कम कीमत में बम फीचर्स

Date:

Hyundai Grand i10 Nios: Hyundai की Grand i10 का सस्ता हैचबैक वर्जन हुआ लांच, माइलेज और लुक में देगी Swift और WagonR को टक्कर, कम कीमत में बम फीचर्स। मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने हाल ही में अपनी सस्ती हैचबैक कार ग्रैंड i10 का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है. अब इस कार के फीचर्स और डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जो लोग मारुति की Swift और WagonR नहीं खरदीना चाहते हैं वे इस कार को खरीद सकते हैं. ये कम बजट में आने वाली एक बेहतरीन कार है.

ये भी पढ़े- “Gadar-2” का पोस्टर हुआ रिलीज़, इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी यह धाकड़ फिल्म, अब पाकिस्तानियों की खैर नहीं

Hyundai Grand i10 Nios को 10 वैरिएंट्स में लांच किया है कंपनी ने

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एक 5 सीटर हैचबैक है, जिसकी कीमत 5.68 लाख रुपये से लेकर 8.55 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. यह 12 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो BS6 हैं. इसके अलावा कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी हैं.

maxresdefault 2023 01 28T173058.352

जानिए Hyundai Grand i10 Nios को 8 कलर ऑप्शन में लांच किया है

ग्रैंड आई10 निओस के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन में बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस देखने को मिल जाता है. ग्रैंड आई10 निओस को 8 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. कार का माइलेज, परफॉर्मेंस, कीमत और यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस के आधार पर इसे काफी पसंद किया जाता है. कार को 4 मॉडल एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा में खरीद सकते हैं. मैग्ना और स्पोर्ट्ज में सीएनजी का ऑप्शन भी है. इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन (नया), टील ब्लू और फेरी रेड, ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन (नया) और पोलर व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ का विकल्प है.

maxresdefault 2023 01 28T173048.925

जानिए Hyundai Grand i10 Nios के धांसू इंजन के बारे में

नई i10 में पहले की तरह 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83PS की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजनपांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड AMT के साथ आता है.

Hyundai Grand i10 Nios में CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है

हुंडई इसी इंजन के साथ एक CNG विकल्प भी देती है, जो 69PS और 95.2Nm का कम आउटपुट देता है. यह केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.

WhatsApp Image 2023 01 28 at 5.32.05 PM 1

Hyundai Grand i10 Nios के शानदार फीचर्स

कार के फीचर्स की बात करें तो फेसलिफ्टेड ग्रैंड आई10 निओस में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं.

ये भी पढ़े- भारत का ऐसा Railway Station जिसका नाम शुरू होते ही हो जाता है ख़त्म, जानिए क्या है इसका नाम

Hyundai Grand i10 Nios के सेफ्टी फीचर्स

maxresdefault 2023 01 28T173252.623 1

सेफ्टी के लिए कार में 4 या 6 एयरबैग ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आईएसओफ़िक्स एंकर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Swift और WagonR को देगी कड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Swift और WagonR जैसी कारों से है. यह कम कीमत में आने वाली कारों में से एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. यह कार काफी प्रीमियम भी लगती है.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related