Toyota Innova Crysta New Variant: Mahindra की लक्सरी SUV की बोलती बंद करने जल्द लौट रही हैं Innova Crysta, 7 एयरबैग के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स Toyota Innova Crysta की बुकिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, अब एक बार फिर से डीजल इंजन के साथ इस एमपीवी ने वापसी की है. कंपनी ने इस कार में कुछ बदलाव किए गए हैं जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
यह भी पढ़े :- महंगी बाइक्स को कोसों मील पीछे छोड़ Hero की इस सस्ती बाइक ने गाड़े ऑटोसेक्टर में झंडे, धड़ाधड़ हो रहीं बिक्री
Innova Crysta के डीजल वेरिएंट की एक बार फिर से वापसी
Toyota की मशहूर एमपीवी Innova Crysta के डीजल वेरिएंट की एक बार फिर से वापसी हो गई है. कंपनी ने इस एमपीवी को फिर से लॉन्च किया है और इस बार इसे केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ ही बाजार में उतारा गया है. कुल चार ट्रिम वेरिएंट जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में आने वाली नई इनोवा क्रिस्टा डीजल को ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इसके लिए 50,000 रुपये की रकम को बतौर बुकिंग अमाउंट तय किया गया है. Innova Hycross के बाजार में आने के बाद से यह कयास लगाए रहे थें कि, कंपनी इनोवा क्रिस्टा डीजल को हमेशा के लिए डिस्क्ंटीन्यू न कर दे.
Innova Crysta अब एक बार फिर से ग्राहक इस एमपीवी को खरीद सकेंगे
बता दें कि, साल 2016 में टोयोटा ने इनोवा के सेकेंड जेनरेशन मॉडल के तौर पर Crysta को बाजार में उतारा था और ये एमपीवी खासी मशहूर रही है. अब एक बार फिर से ग्राहक इस एमपीवी को खरीद सकेंगे. कंपनी ने नई Innova Crysta Diesel को अपडेट कर लॉन्च किया है, इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो कि इसे नया लुक देते हैं.
Innova Crysta New Variant Design and Style
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में नए डिजाइन का ग्रिल दिया गया है जो कि पहले से बड़ा है और एमपीवी को लार्ज लुक प्रदान करता है. इसके अलावा फॉग लैंप एरिया और लोअर इंटेक में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. स्पोर्टी लुक वाले फॉग लैंप को L-शेप क्रोम से सजाया गया है. इसके अलावा इस कार का एक्सटीरियर काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा ही है. कुल चार वेरिएंट में आने वाली ये कार पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज शामिल हैं.
यह भी पढ़े :- Maruti Baleno ने कर दी Hyundai Creta की बोलती बंद, मात्र इतनी कीमत में मिलेंगा 23 का दमदार माइलेज और फ्लोटिंग टच स्क्रीन जैसे…
Innova Crysta New Variant Engine and Transmission
टोयोटा ने इस कार में 2.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 150PS की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. उम्मीद की जा रही कि, कंपनी ने इसके इंजन को आने वाले नए उत्सर्जन नियमों के अनुकूल तैयार किया होगा. क्योंकि अप्रैल महीने से देश में नए उत्सर्जन मानकों (अपडेटेड बीएस6) को लागू किए जाने जाने की योजना है.
Innova Crysta New Variant Advance Features
नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में कंपनी ने Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन स्मार्ट प्लेकास्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके अलावा आठ तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ पिछली पंक्ति में ऑटोमैटिक AC, स्मार्ट एंट्री, सीट बैक टेबल, TFT मल्टी-इंफो डिस्प्ले शामिल है. अन्य फीचर्स में ब्लैक एंड कैमल टैन लैदर सीट कलर ऑप्शन, एंबिएंट लाइटिंग, वन-टच टम्बल सेकंड-रो सीट्स आदि भी मिलते हैं.
Innova Crysta New Variant Safety Features
सेफ़्टी के तौर पर इस कार में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार के Zx ट्रिम को छोड़कर सभी वेरिएंट 7/8 सीटिंग लेआउट के साथ आते हैं. हालांकि अभी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे तकरीबन 20 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है.