Mahindra Bolero के किलर लुक ने उड़ाए TATA के होश, स्टेंडर्ड फीचर्स और धांसू इंजन के साथ जलवा रखेगी बरकरार

Date:

Mahindra Bolero के किलर लुक ने उड़ाए TATA के होश, स्टेंडर्ड फीचर्स और धांसू इंजन के साथ जलवा रखेगी बरकरार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो का नियो लिमिटेड एडिशन पेश किया है। Mahindra Bolero की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। आपको बता दें, नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट पर बेस्ड है। इसको स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक और फीचर हाइलाइट्स मिलते हैं।

यह भी पढ़े- मजबूती का बेताज बादशाह Tata Sumo जल्द करेगा धमाकेदार वापसी, ताकतवर इंजन और नये स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ पुराने तेवर रखेगी बरकरार

New Mahindra Bolero का किलर लुक

image 94

नए महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) नियो लिमिटेड एडिशन रूफ स्की-रैक, नई फॉग लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड्स के साथ आता है। केबिन को ड्यूल-टोन लैदर सीट के रूप में भी अपग्रेड किया गया है। ड्राइवर की सीट के लिए ऊंचाई को एडजस्ट करने का फीचर और चालक और सामने वाले यात्री के लिए लंबर सपोर्ट भी है। सेंटर कंसोल में सिल्वर इंसर्ट्स हैं, जबकि पहली और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट जैसी सुविधा भी दी गई है।

यह भी पढ़े- Maruti Eeco आयेगी अब और ज्यादा स्पेस के साथ, मात्र 3 लाख में मिलेंगे कूट कूट के फीचर्स, नये लुक और माइलेज से देगी…

New Mahindra Bolero के शानदार फीचर्स

image 95

Mahindra Bolero के फीचर की बात करें तो, बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। हालांकि इस यूनिट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो नहीं मिलता है। यह एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी एप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ आता है। ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे भी है, जो एक बढ़िया  स्टोरेज स्पेस ऑप्शन है। यह सब-4-मीटर एसयूवी पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ 7-सीटर बनी हुई है।

New Mahindra Bolero का दमदार इंजन

image 96

Mahindra Bolero में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं और मॉडल में वही 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलना जारी है। लिमिटेड एडिशन में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) नहीं दी गई है जो N10 (O) वैरिएंट में खास तौर पर मिलती है। इससे एसयूवी,उबड़-खाबड़ सड़कों से आसानी से सफर तय कर सकती है।

जानिए New Mahindra Bolero की कीमत

image 97

कंपनी ने इस नई Mahindra Bolero की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है। नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो टॉप-स्पेक N10 वैरिएंट पर आधारित है और इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट मिलते हैं। नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो N10 वैरिएंट की तुलना में लगभग 29,000 रुपये महंगा है और रेंज-टॉपिंग N10 (O) की तुलना में 78,000 रुपये सस्ता है।

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related