Maruti Ertiga को बेहद कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका मात्र 5 लाख में ले जाये घर 26 के माइलेज के साथ

Date:

Maruti Ertiga 7 Seater Car: मारुती एर्टिगा (Maruti Ertiga) दिसंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे पायदान पर रही थी. कुल मिलकर, ग्राहक इस कार को खरीदने के लिए लाइनों में लगे हैं. किन्तु आप इस कार को सिर्फ 5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े:- इंतजार हुआ खत्म! Innova Crysta ने डीजल इंजन और नए अपडेट के साथ करी ताबड़तोड़ वापसी, जाने कीमत और बुकिंग स्टेटस

Used Maruti Ertiga under 5 lakh: Maruti Ertiga को बेहद कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका मात्र 5 लाख में ले जाये घर 26 के माइलेज के साथ भारत में एसयूवी कारों के बाद अगर किसी सेगमेंट की कारें डिमांड में हैं, तो वह 7 सीटर एमपीवी हैं. मारुति सुजुकी से लेकर किआ और टोयोटा तक इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. हालांकि सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki) की हो रही है. दिसंबर महीने में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे पायदान पर रही थी. कुल मिलकर, ग्राहक इस कार को खरीदने के लिए लाइनों में लगे हैं.

यहाँ से ख़रीदे मारुती अर्टिगा को मात्र 5 लाख में

मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) को सेकेंड हैंड मार्केट से कम दाम में भी खरीद सकते हैं. इसके मॉडल और किलोमीटर के हिसाब से दाम अलग-अलग हो सकते हैं. हम आपके लिए 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही कुछ सेकेंड हैंड मारुति अर्टिगा के विकल्प लेकर आए हैं. इन्हें हमने maruti suzuki true value वेबसाइट पर 31 जनवरी को देखा है.

  1. Ertiga VDI SHVS: यह अर्टिगा साल 2015 की है और अब तक 1.20 लाख किमी. चल चुकी है. ऑनर ने इसके लिए 5.10 लाख रुपये मांगे है. यह डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. कार की लोकेशन फरीदाबाद है.
  2. Ertiga VDI: यह अर्टिगा भी साल 2015 की है और अब तक 1.29 लाख किमी. चल चुकी है. ऑनर ने इसके लिए 5.40 लाख रुपये मांगे है. यह डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. कार की लोकेशन अंबाला है.
  3. Ertiga ZXI PLUS: इस मारुति अर्टिगा के लिए 6.50 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार साल 2021 की है और अभी तक सिर्फ 45 हजार किमी. चली है. यह पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स वाली है. कार की लोकेशन भिवाडी है.
pic 7

मारुति अर्टिगा का इंजन

मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. इसका इंजन 103 पीएस/136.8 एनएम आउटपुट देता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है. इसमें सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है, सीएनजी पर इंजन 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट देता है, जो पेट्रोल के मुकाबले कम है.

pic 19

मारुती अर्टिगा का माइलेज

मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) का माइलेजअर्टिगा का माइलेज 20.3 किमी/लीटर से 26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.51 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.3 किमी/लीटर है।

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related