MBA चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल बिल्लोड़े की पत्नी है हद से भी ज्यादा खूबसूरत, देखे तस्वीरें

Date:

MBA चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल बिल्लोड़े की पत्नी है हद से भी ज्यादा खूबसूरत, देखे तस्वीरें। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक लगातार लोगों को व्यवसाय को लेकर ज्ञान देता नजर आता है। आपको बता दें कि जो युवा कि इन दिनों लोगों को अपने करियर के ऊपर ज्ञान देता नजर आता है वहां कोई और नहीं बल्कि एमबीए चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोड़े है। सिर्फ 27 वर्ष की उम्र में ही इस युवक ने कामयाबी की इतनी ऊंची उड़ान भरी है कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आता है।

ये भी पढ़े- 7 फुट के पहलवान द ग्रेट खली की पत्नी लगती है हूर की परी, खूबसूरती में देती है WWE की महिलाओ को मात, देखे…

जानिए कौन है MBA चायवाला की पत्नी

देखते ही देखते प्रफुल्ल की फ्रेंचाइज एमबीए चायवाला इतनी ज्यादा मशहूर हो चूका है कि दनादन उनके चाय के आउटलेट्स खुलते नजर आ रहे हैं। हाल फिलहाल में लेकिन प्रफुल्ल अपने चाय की वजह से नहीं बल्कि अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है प्रफुल्ल चायवाला की खूबसूरत पत्नी जिनकी खूबसूरती ने लोगों को दीवाना बना दिया है।

Beautiful wife of MBA Chaiwala Prafulla Billore

प्रफुल्ल बिल्लोड़े लोगो के लिए एक मशहूर एंटरप्रेन्योर बन चुके हैं

एमबीए चाय वाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लोड़े इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने निजी रिश्तो की वजह से खूब चर्चाओं में है। आपको बता दें कि प्रफुल्ल अब एक चाय वाला से एक मशहूर एंटरप्रेन्योर बन चुके हैं जो करियर पर ज्ञान देते हुए नजर आते हैं।

प्रफुल्ल बिल्लोड़े की पत्नी है बेहद ज्यादा खूबसूरत और हॉट

Prafull Billore with his wife Shreya Billore

कई लोगों को उनकी ज्ञान भरी बातों से मोटिवेशन भी मिलता है लेकिन वह इन दिनों अपनी खूबसूरत पत्नी श्रेया की वजह से चर्चा में आ गए है जिसकी झलक हाल ही में लोगों को देखने को मिली है। देखते ही देखते प्रफुल्ल की खूबसूरत पत्नी के ऊपर लोग जमकर प्यार लुटाने लगे हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे एमबीए चायवाला की खूबसूरत पत्नी को देखकर सभी लोग यह कह रहे हैं कि उनकी पत्नी किसी फिल्मों की हीरोइन नजर आती है।

प्रफुल्ल बिल्लोड़े की पत्नी और उनकी बच्चे की तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

एमबीए चायवाला इन दिनों अपनी वायरल हो रही तस्वीर की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में जो तस्वीर सामने आई है उसमें एमबीए चायवाला अपनी खूबसूरत पत्नी श्रेया और बच्चों के साथ में नजर आ रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़े- एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता मार्केट जहाँ कौड़ियों के भाव मिलते है लैपटॉप और Smartphone, जानिए कहाँ है यह मार्केट?

MBA Chaiwala Praful Billore with his wife and son

अपनी ही क्लासमेट से शादी की और अब उनका एक छोटा बेबी भी है

आपको बता दें कि 2022 में ही एमबीए चायवाला ने श्रेया के साथ में शादी की थी जो उन्हीं की खूबसूरत क्लासमेट थी और अब तो वह एक बेटी के पिता भी बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर जिस किसी ने भी एमबीए चायवाला की खूबसूरत पत्नी और उनकी बेटी को देखा है जब सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं एमबीए चायवाला को अपनी पत्नी को फिल्मों में ले आना चाहिए क्योंकि वह बेहद खूबसूरत है।

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related