Rajasthan Bhu Naksha 2023 राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन चेक करें और डाउनलोड करें

Date:

Rajasthan Bhu Naksha 2023 राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन चेक करें और डाउनलोड करें: Rajasthan Bhu Naksha 2023 Kaise Download Kare राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध है. सरकार ने आप के जमीन का पट्टा उसका भूलेख नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है. इसके लिए अब आपको पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने घर पर ऑनलाइन भू नक्शा राजस्थान देख सकते हैं. राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी नहीं होने कारण हमारे राजस्थान के कई किसान भाई एवं अन्य वासी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल पाएंगे.

Contents
show

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

Rajasthan Bhu Naksha 2023 Overview

Category Rajasthan Bhu Naksha 2023
शुरू किया गया राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा
उद्देश्य ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
राज्य राजस्थान
साल 2023-24
अधिकारिक वेबसाइट

Rajasthan Bhu Naksha 2023 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे

भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा सभी जिलों के लिए उपलब्ध करवा दी है. आप अपने गांव के प्लाट का नक्शा आसानी से निकाल सकते हैं. आप सभी जिलों का भूमि नक्शा घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से निकाल सकते हैं. यदि किसी जमीन को खरीदा या बेचा जाता है तो आपका जानना बहुत जरूरी हो जाता है. कि उस भूमि से जुड़ी सभी दस्तावेज जानकारी देख लें. जैसे उस भूमि का मालिक कौन है, उस भूमि का क्षेत्रफल कितना है, वह भूमि किस क्षेत्र में आती है इत्यादि. जहां हम राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा देखने की प्रक्रिया नीचे बता रहे है. इसके अलावा और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं.

  1. Ajmer (अजमेर)
  2. Jalor (जालौर)
  3. Alwar (अलवर)
  4. Jhalawar (झालावाड़)
  5. Banswara (बांसवाड़ा)
  6. Jhunjhunu (झुंझुनू)
  7. Baran (बारां)
  8. Jodhpur (जोधपुर)
  9. Barmer (बाड़मेर)
  10. Karauli (करौली)
  11. Bharatpur (भरतपुर)
  12. Kota (कोटा)
  13. Bhilwara (भीलवाड़ा)
  14. Nagaur (नागौर)
  15. Bikaner (बीकानेर)
  16. Pali (पाली)
  17. Bundi (बूंदी)
  18. Pratapgarh (प्रतापगढ़)
  19. Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)
  20. Rajsamand (राजसमंद)
  21. Churu (चुरु)
  22. Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
  23. Dausa (दौसा)
  24. Sikar (सीकर)
  25. Dholpur (धौलपुर)
  26. Sirohi (सिरोही)
  27. Dungarpur (डूंगरपुर)
  28. Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
  29. Hanumangarh (हनुमानगढ़)
  30. Tonk (टोंक)
  31. Jaipur (जयपुर)
  32. Udaipur (उदयपुर)
  33. Jaisalmer (जैसलमेर)

Rajasthan Bhu Naksha 2023 कैसे डाउनलोड करे ?

भू नक्शा राजस्थान 2023 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशियल वेब पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha को ओपन करें.
  2. राजस्थान भू नक्शा वेब पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले इसमें अपना जिला सेलेक्ट करें. इसके बाद तहसील, RI, हल्का और गांव का नाम सेलेक्ट करें.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  3. जिला, तहसील एवं गांव सिलेक्ट करने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपनी जमीन का खसरा नंबर भरें. यह नंबर आपको आप की जमीन की रजिस्ट्री या पट्टा यानी जमीन के कागजात में मिल जाएगा. जमीन के कागजात में जानकारी देकर आप भर सकते हैं.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  4. आप जमीन का खसरा नंबर सर्च करेंगे, तो लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगी. इसमें जमीन मालिक का नाम और जमीन का शेष विवरण दिखाई देगा. इस जानकारी को आप अच्छे से चेक करें.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  5. प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के बाद इसी में आपको नीचे Nakal का ऑप्शन मिलेगा. इस जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको इस नकल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  6. जिससे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और इसमें लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा. आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  7. Show Report PDF ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसमें आपकी जमीन की सभी डिटेल्स मौजूद हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  8. अब आप इस भू नक्शा को आसानी से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं. इस तरह से आप राजस्थान के किसी भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे

Rajasthan Bhu Naksha 2023 Important Links

अपनी जमीन प्लाट का नक्शा निकालने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click Here
Official Website

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here
Join Telegram

Click Here

Rajasthan Bhu Naksha 2023 कैसे डाउनलोड करें?

अपने खेत या जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है। इसे आप विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Bhu Naksha 2023 ऑनलाइन कैसे चेक करें?

राजस्थान भू नक्शा 2023 ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस ऊपर बता दी गई है। यदि आप ऑनलाइन भू नक्शा सर्च नहीं कर पा रहे हैं तब हो सकता है कि उस जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया हो। इसके लिए आप राजस्व मंडल राजस्थान कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Rajasthan Bhu Naksha 2023 ऑनलाइन देखने के लिए किस वेबसाइट पर जाएँ?

राजस्थान भू नक्शा 2023 को ऑनलाइन देखने के लिए आपको bhunaksha.raj.nic.in पर जाना है।


WhatsApp Group

Join Now


Telegram Group

Join Now

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related