SBI YONO का भूल गए हैं यूजरनेम या पासवर्ड? ऐसे मिनटों में करें रिसेट – Rashifal Today

Date:

SBI Yono App: अगर आप भी एसबीआई योनो का यूजरनेम या पासवर्ड भूल गए हैं तो आप मिनटों में इसे रिसेट कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आसान स्टेप्स.

SBI YONO App: यू ओनली नीड वन यानी YONO भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पेश किया गया एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है. SBI अकाउंट YONO ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग, ओपनिंग फिक्स डिपॉजिट, ट्रांजेक्शन हिस्ट्रा देखने के लिए,शॉपिंग, मेडिकल बिल जैसी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. ऐप Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. कई बार यूजर्स ज्यादातर सीनियर सिटीजन्स ऐप में लॉगिन करने के लिए अपना यूजरनेम नाम या पासवर्ड भूल जाते हैं. तो ऐसे में एसबीआई योनो यूजरनेम, पासवर्ड या MPIN को रीसेट करने में मदद करने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे. इसकी मदद से आप आसानी से अपने पासवर्ड और MPIN को रीसेट कर पाएंगे.

एसबीआई योनो ऐप
योनो स्मार्टफोन पर बैंकिंग से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं ऑफर कराता है. यूजर्स आपके ऑनलाइन एसबीआई लॉगिन क्रेडेंशियल या एटीएम कार्ड, अकाउंट डिटेल्स के साथ योनो ऐप/पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. मोबाइल पर योनो ऐप का इस्तेमाल करने के लिए 6 डिजिट MPIN या पासवर्ड सेट कर सकते हैं. पासवर्ड और MPIN दोनों ही योनो ऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करते हैं.

एसबीआई योनो यूजरनेम को ऐसे रीसेट करें
भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट खोलने के लिए onlinesbi.com पर जाएं.
व्यक्तिगत बैंकिंग में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अकाउंट डिटेल सेक्शन में यूजर नेम/ फॉरगेट यूजरनेम पर क्लिक करें.
ड्रॉप-डाउन मेनू से, फॉरगेट यूजरनेम/ लॉग इन पर क्लिक करें.
पॉप विंडो पर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
इसके बाद CIF नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड के साथ सभी जरूरी डिटेल्स फिल करें और सबमिट बटन पर टैप करें.
अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां दर्ज करें और कंफर्म पर क्लिक करें.
एसबीआई पोर्टल आपको स्क्रीन पर आपका नया योनो एसबीआई लॉगिन यूजरनेम देगा. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसके लिए एक टेक्स्ट मैसेज भी भेजा जाएगा.

एसबीआई योनो पासवर्ड ऐसे रीसेट करें
सबसे पहले onlinesbi.com पर जाएं और अकाउंट डिटेलेस सेक्शन में फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें.
फॉरगेट पासवर्ड माय लॉगइन पासवर्ड ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
अब पॉप विंडो पर नेक्सट पर क्लिक करें.
अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड के साथ सभी जरूरी डिटेल्स को भरें. इसके बाद सबमिट कर दें.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें.
अपना पासवर्ड रीसेट करें और सबमिट का बटन दबाएं.

SBI YONO MPIN ऐसे रिमूव करें
अगर आप अपना MPIN भूल गए हैं तो आपको अपना पहले वाला MPIN रिमूव करना होगा और फिर उसे रीसेट करना होगा.
SBI योनो ऐप खोलें और अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
अब क्विक लिंक्स पर जाएं और सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन पर टैप करें.
इमरजेंसी सेक्शन में मैनेज पिन का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
अब रिमूव MPIN पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपना योनो एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें.
पॉपअप मैसेज पर यस पर क्लिक करें. क्या आप सुनिश्चित हैं कि आप अपना एमपीआईएन रिमूव करना चाहते हैं.
“Yes” पर क्लिक करें और आपका SBI MPIN सफलतापूर्वक हटा दिया जाएगा.

योनो MPIN को रीसेट करने के लिए
एसबीआई योनो ऐप ओपन करें और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब MPIN सेक्शन में लॉगिन के तहत सेट MPIN पर टैप करें.
इसके बाद अपना योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड डालें.
अब अपना नया SBI MPIN सेट करें.
कंफर्म करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related