Tata Punch और Nexon को अब लोग कहेंगे टाटा बाय-बाय! Mahindra जल्द लॉन्च कर रहा है इलेक्ट्रिक SUV देखे डिटेल

Date:

Mahindra Electric Car : Tata Punch और Nexon को अब लोग कहेंगे टाटा बाय-बाय! Mahindra जल्द लॉन्च कर रहा है इलेक्ट्रिक SUV देखे डिटेल महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड किंगडम में न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कारों को शोकेस किया था. कंपनी ने XUV.e और BE सब-ब्रांड्स के तहत 5 नई इलेक्ट्रिक SUV शोकेश की थीं. महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज का प्रोडक्शन लाइन में जाने वाला पहला मॉडल XUV.e8 होगा. इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाना है.

यह भी पढ़े:- Bolero के नए लुक से थर्राया ऑटो सेक्टर, Mahindra के चक्रव्यूह में फंसी Ertiga देखे कीमत और फीचर्स

Mahindra Upcoming Electric SUVs : महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड किंगडम में न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कारों को शोकेस किया था. कंपनी ने XUV.e और BE सब-ब्रांड्स के तहत 5 नई इलेक्ट्रिक SUV शोकेश की थीं. यूके के ऑक्सफोर्डशायर में स्थित महिंद्रा के एमएडीई (महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप) डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन की गई नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज को 10 फरवरी को भारत में शोकेश किया जाना है. इनमें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल शामिल हैं. इन्हें हैदराबाद में भारत में पहले फॉर्मूला ई रेस सप्ताहांत से एक दिन पहले प्रदर्शित किया जाएगा. बता दें कि महिन्‍द्रा की रेसिंग फैक्‍टरी टीम ने फॉर्मूला ई की शुरूआत से ही भारत का प्रतिनिधित्‍व किया है.

Mahindra XUV.E8

प्रोडक्शन लाइन में प्रवेश करने वाला पहला महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक मॉडल XUV.e8 होगा. इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाना है. इसके बाद ही XUV.e9 आनी है. दोनों एसयूवी INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी, जो बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म है. XUV.e8 का बेसिक लेआउट और सिल्हूट Mahindra XUV700 के जैसा होगा. XUV.e8 की लंबाई 4740mm, चौड़ाई 1900mm और ऊंचाई 1760mm होगी. इसका व्हीलबेस 2,762mm होगा.

यह भी पढ़े:- Maruti की इस कार से थर-थर कांपी Mahindra, मिनटों में हो गई 15 हजार से ज्यादा की बुकिंग देखे कीमत और फीचर्स

Mahindra XUV.E9

यह XUV700 से लगभग 45mm लंबी, 10mm चौड़ी और 5mm ऊंची होगी और इसका व्हीलबेस 7mm बढ़ा हुआ होगा. Mahindra XUV.e9 कूपे जैसी डिजाइन के साथ आएगी. कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे अप्रैल 2025 तक लॉन्च किया जाएगा. यह 4790 मिमी लंबी, 1905 मिमी चौड़ी और 1690 मिमी ऊंची होगी. यह 5-सीटर मॉडल होगा और 2775mm लंबे व्हीलबेस के साथ होगा.

BEV Orange BG 5carRange Cam 03F3Q

Mahindra BE.05 इलेक्ट्रिक कार

Mahindra BE.05 की मार्केटिंग एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में की जाएगी, यह XUV400 से ऊपर होगी. इसकी लंबाई 4370mm, चौड़ाई 1900mm और ऊंचाई 1635mm है. इसका व्हीलबेस 2775mm है. वहीं, Mahindra BE.07 की लंबाई 4565mm, चौड़ाई 1,900mm और ऊंचाई 1,660mm है. इसका व्हीलबेस 2,775mm है. Mahindra BE.09 भी INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.

Mahindra XUV

टाटा को मिलेगी तगड़ी टक्कर

अभी इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. टाटा मोटर्स ही सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचती है. लेकिनस महिंद्रा की इन कारों के आने के बाद टाटा मोटर्स को कड़ी टक्कर मिलेगी.

The Valley Voice
The Valley Voicehttp://thevalleyvoice.org
Christopher Brito is a social media producer and trending writer for The Valley Voice, with a focus on sports and stories related to race and culture.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related